दो हजार के नोट से आई नई मुसीबत, जानेंगे तो लुटने से बच जाएंगे
आम लोगों पर नोटबंदी भारी पड़ती जा रही है। एटीएम और बैंकों में पहले तो पुराने नोट बदलवाने के लिए मारामारी मची थी लेकिन अब 2000 के नए नोट पर भी लूट शुरू हो गई है। इस नोट पर कुछ दुकानदारों ने लूट का नया तरीका निकाला है।
हिमाचल में 2000 के नोट पर अवैध कमीशन वसूली का मामला सामने आया है। छुट्टे के लिए दुकानों में कमीशन का खेल शुरू हो गया है। 2000 के छुट्टे के बदले 1800 या 1900 रुपये ही लौटाए जा रहे हैं।
ऐसा ही मामला हिमाचल के बिलासपुर के स्वारघाट में आया है। यहां कारोबारी से दो हजार के छोटे नोट मांगने पर 100 रुपये कमीशन काट लिया। जब ग्राहक ने दुकानदार से इसका विरोध किया तो उस समय दुकानदार ने सौ रुपये वापस दे दिए, मगर बाद में रंजिशन बाजार में उसकी पिटाई कर दी। शिकायतकर्ता ने पुलिस में लिखित शिकायत दी है। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि स्वारघाट बाजार में छोटे नोटों का टोटा होने से कारोबारी जमकर कमीशन का अवैध धंधा चला रहे हैं। इसमें लोगों से दो हजार का छुट्टा देने के नाम पर 100 से 200 रुपये तक वसूले जा रहे हैं। कारोबारी दो हजार के नोट के छुट्टे के बदले लोगों को 1800 और 1900 थमा रहे हैं।
पुलिस को दी शिकायत में टाली-जकातखाना पंचायत गांव टिक्कर के भगतराम ने बताया कि करीब एक सप्ताह पूर्व भी उपरोक्त दुकानदार के पास दो हजार के नोट के छुट्टे लेने गए तो उसने 1900 रुपये वापस किए। जब पूछा कि इसमें 100 रुपये कम हैं तो उसने कहा कि सौ रुपये पैसे छुट्टे करवाने का कमीशन है।
दुकानदार ने कहा कि हम सभी से छुट्टे पैसे लेने पर 100 रुपये कमीशन लेते हैं। काफी बहस के बाद उसने कमीशन नहीं लिया। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उस दिन से दुकानदार उससे रंजिश रख रहा था। सोमवार दोपहर जब वह बाजार में खड़ा था तो दुकानदार ने उन्हें गले से पकड़ा और गालीगलौज करने लगा। कारोबारी घसीटता हुआ दुकान में ले जाने लगा, मगर किसी तरह मौके पर अन्य लोगों ने बीचबचाव कर उन्हें बचाया।
डीएसपी नयनादेवी हेडक्वार्टर बलदेव दत्त शर्मा ने बताया कि उपरोक्त मामले के संबंध में स्वारघाट पुलिस थाना में शिकायत आई है। मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है, जबकि अन्य पहलुओं की छानबीन की जा रही है। कहा कि नोट छुट्टा करने की एवज में कमीशन का धंधा करने वालों को बखशा नहीं जाएगा।
आम लोगों पर नोटबंदी भारी पड़ती जा रही है। एटीएम और बैंकों में पहले तो पुराने नोट बदलवाने के लिए मारामारी मची थी लेकिन अब 2000 के नए नोट पर भी लूट शुरू हो गई है। इस नोट पर कुछ दुकानदारों ने लूट का नया तरीका निकाला है।
हिमाचल में 2000 के नोट पर अवैध कमीशन वसूली का मामला सामने आया है। छुट्टे के लिए दुकानों में कमीशन का खेल शुरू हो गया है। 2000 के छुट्टे के बदले 1800 या 1900 रुपये ही लौटाए जा रहे हैं।
ऐसा ही मामला हिमाचल के बिलासपुर के स्वारघाट में आया है। यहां कारोबारी से दो हजार के छोटे नोट मांगने पर 100 रुपये कमीशन काट लिया। जब ग्राहक ने दुकानदार से इसका विरोध किया तो उस समय दुकानदार ने सौ रुपये वापस दे दिए, मगर बाद में रंजिशन बाजार में उसकी पिटाई कर दी। शिकायतकर्ता ने पुलिस में लिखित शिकायत दी है। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि स्वारघाट बाजार में छोटे नोटों का टोटा होने से कारोबारी जमकर कमीशन का अवैध धंधा चला रहे हैं। इसमें लोगों से दो हजार का छुट्टा देने के नाम पर 100 से 200 रुपये तक वसूले जा रहे हैं। कारोबारी दो हजार के नोट के छुट्टे के बदले लोगों को 1800 और 1900 थमा रहे हैं।
पुलिस को दी शिकायत में टाली-जकातखाना पंचायत गांव टिक्कर के भगतराम ने बताया कि करीब एक सप्ताह पूर्व भी उपरोक्त दुकानदार के पास दो हजार के नोट के छुट्टे लेने गए तो उसने 1900 रुपये वापस किए। जब पूछा कि इसमें 100 रुपये कम हैं तो उसने कहा कि सौ रुपये पैसे छुट्टे करवाने का कमीशन है।
दुकानदार ने कहा कि हम सभी से छुट्टे पैसे लेने पर 100 रुपये कमीशन लेते हैं। काफी बहस के बाद उसने कमीशन नहीं लिया। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उस दिन से दुकानदार उससे रंजिश रख रहा था। सोमवार दोपहर जब वह बाजार में खड़ा था तो दुकानदार ने उन्हें गले से पकड़ा और गालीगलौज करने लगा। कारोबारी घसीटता हुआ दुकान में ले जाने लगा, मगर किसी तरह मौके पर अन्य लोगों ने बीचबचाव कर उन्हें बचाया।
डीएसपी नयनादेवी हेडक्वार्टर बलदेव दत्त शर्मा ने बताया कि उपरोक्त मामले के संबंध में स्वारघाट पुलिस थाना में शिकायत आई है। मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है, जबकि अन्य पहलुओं की छानबीन की जा रही है। कहा कि नोट छुट्टा करने की एवज में कमीशन का धंधा करने वालों को बखशा नहीं जाएगा।
No comments:
Post a Comment