Tuesday, 13 December 2016

खुलासा : आख़िरकार नए नोटों में चिप होने का खुल गया राज़


खुलासा : आख़िरकार नए नोटों में चिप होने का खुल गया राज़



नोट बैन के बाद से देश भर में इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट की ओर से मारे जा रहे छापों में अब तक दर्जनों लोग करोड़ों रुपए की कीमत के नए नोटों के साथ पकड़े चुके हैं। नोट लॉन्‍च होने के बाद कहा जा रहा था कि नई करंसी में नैनो चिप का इस्‍तेमाल किया गया है, जिससे इसकी लोकेशन को आसानी से ट्रैक किया जा सकता है। हालांकि बाद में वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने इस खबर को खारिज कर दिया। लेकिन अब नए नोटों की इतनी संख्‍या में बरामदगी और उसके साथ लोगों के पकड़े जानें पर एक नई थियरी दी जा रही है। बताया जा रहा है कि लोग चिप नहीं बल्कि बल्कि खास इंक की वजह से पकड़े जा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर चली रही खबरों की मानें तो इतनी बड़ी संख्या मे नोटो की बरामदगी मे IT विभाग की सफलता का कारण नोट में कोई चिप नहीं बल्कि रेडियो एक्टिव इंक है। इसके मुताबिक, कई देशो में रेडियोएक्टिव स्याही का प्रयोग इंडिकेटर के रूप में किया जाता है। इससे किसी भी चीज़ को ढूंढने में आसानी होती है। हांलाकि किसी भी सरकारी ऐजेन्सी ने इस बात की पुष्टि नही की है।

No comments:

Post a Comment